नभ के नीचे बैठ लिखें
नभ के नीचे बैठ लिखें प्रेम-विधान प्रिये!
सबसे पहले दुःख लिखें फ़िर समाधान प्रिये!
नदी का विलाप लिखें रवि का ताप लिखें
समुद्र का मौन लिखें फिर प्रेम-व्यवधान प्रिये!
चिड़ियों की चहक लिखें फूलों की महक लिखें
तारों की चमक लिखें सितारों का गुणगान प्रिये!
गालों की चमक लिखें बालों का लिखें गजरा
नयनों का काजल लिखें होठों का आख्यान प्रिये!
नायक का मिलाप लिखें मेघों का आलाप लिखें
इंद्रधनुष के सातो रंग कोयल सा व्याख्यान प्रिये!
जवानी की पीड़ा लिखें बचपन की क्रीड़ा लिखें
हृदय जो बिल्कुल खाली है भर दे खाली स्थान प्रिये
नए-पुराने गाँव लिखें पीपल की सी छाँव लिखें
हरा भरा हरियाणा लिखें सूखा राजस्थान प्रिये!
हृदय की व्यथा लिखें प्रेमचंद की कथा लिखें
गाँधी जी का अहिंसा युक्त नया हिंदुस्तान प्रिये!
नभ के नीचे बैठ लिखें प्रेम-विधान प्रिये!
सबसे पहले दुःख लिखें फ़िर समाधान प्रिये!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें