शायरी नंबर 1

 

या तो मुझसे जुदा होना मत। 

या फिर बिछड़ कर रोना मत।। 


अभी पूरी रात बाकी है, 

मेरी जान अभी सोना मत।। 


मेरे ख्वाब देखना तो सही, 

मगर ख्वाबों में खोना मत।। 


ये मेरी आखिरी चिट्ठी है,

इसको पढ़कर रोना मत।। 


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट